meesum zaidi
YUSUF SIR
salm
anas
jamaal
kamal madan
shaiq beig
riyasat neta
zaimuddin pic
previous arrow
next arrow

Breaking
तुम हमें मौत से डराते हो,तुमने नेजे पे सर नहीं देखा–दानिश ग़दीरीआंतरिक ऊर्जा के जागरण का अवसर हैं नवरात्र : आकांक्षीदि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के सभागार में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राजभाषा हिंदी पर विचार गोष्ठी का आयोजनजवाहरलाल मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी संभल के छात्र,राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर,कॉलेज पहुंचेश्री गुरु रविदास विश्व महापीठ राष्ट्रीय परिषद की बैठक संपन्नमहायज्ञ के साथ संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञसर्राफा व्यापारी की पत्नी बोली पति पर लगे एससी-एसटी एवं छेड़छाड़ के आरोप झूठे, डीआईजी मुरादाबाद से न्याय की गुहारनगर क्षेत्र मुरादाबाद जनपद मुरादाबाद] में FLN प्रशिक्षण के प्रथम बैच का सफल समापनगुरु की कृपा से ही जीवन में मिलती है सही दिशा श्रीमद्भागव,श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस,नगर क्षेत्र मुरादाबाद के प्राथमिक स्तर के परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों का पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

उत्तरप्रदेशसम्भल (भीम नगर)

संभल में भोले भाले लोगों का पहले बीमा,फिर हत्या,गैंग का भंडाफोड़

बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह के सदस्यों ने कई चौंकाने वाले खुलासे पुलिस के सामने किए हैं। इस गिरोह में शामिल ओमप्रकाश के जीजा रमेश की भी हत्या अगले महीने की जानी थी। उनकी गिरोह के द्वारा चार पॉलिसी करा दी गई थीं। इस खुलासे के बाद पुलिस भी सन्न रह गई

Janta Aur Janadesh

शाइन जमाल/मोहम्मद यूसुफ,क्राइम डेस्क 

संभल की रजपुरा थाना पुलिस ने बीमा क्लेम हड़पने के लिए दो हत्याएं करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने बीमा पॉलिसी कराने के बाद दिल्ली और धनारी निवासी की हथौड़े से मारकर हत्या की थी। इसके बाद उसे हादसा दिखाकर लाखों रुपये का बीमा क्लेम हासिल किया। पुलिस के मुताबिक, गिरोह तीसरी हत्या की भी योजना बना रहा थाl

फर्जी बीमा गिरोह का भंडाफोड़ करती asp अनुकृति शर्मा

 Sambhal Insurance Murder: संभल के रजपुरा थाना पुलिस ने बीमा क्लेम हड़पने के लिए दो हत्याएं करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तीसरी हत्या भी जल्द ही करने वाले थे। गिरोह ने हत्या करने से पहले अलग-अलग कंपनियों से जीवन बीमा कराया था और उनका प्रीमियम भी खुद ही भरा था।

गिरोह ने दोनों हत्याओं के बाद इन घटनाओं को हादसा दिखा दिया था। आरोपियों में से एक ने अपने रिश्तेदार को झांसे में लेकर उसकी चार पॉलिसियां कराई थी, वह उसकी हत्या की साजिश थी। एएसपी अनुकृति शर्मा ने रविवार को इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने बीमा क्लेम हड़पने के लिए दिल्ली निवासी अमन (20) की 15 नवंबर 2023 को अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र में सिर में हथौड़ा मारकर हत्या की थी।

इसके बाद हादसा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। अमन की सौतेली मां रूपाली के खाते में 22 लाख रुपये एक पॉलिसी के आ गए थे, जो सभी ने बांट लिए थे। करीब ढाई करोड़ रुपये अन्य पॉलिसियों से मिलने थे। एएसपी ने बताया कि दूसरी हत्या गिरोह ने धनारी निवासी सलीम की 29 जुलाई 2022 को अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में जाकर की थी।

पहले सिर पर हथौड़े से मारा था। उसके बाद गाड़ी से कुचल दिया था। सलीम की मौत भी हादसे में दर्ज हुई थी और पुलिस ने इस हादसे में भी फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। इसके बाद 78 लाख रुपये का क्लेम मिला था जो गिरोह ने बांट लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य भूमिका वेदप्रकाश और कमल सिंह की है। अमन इनका रिश्ते का भांजा लगता था।

आरोपियों ने घटना से पहले सलीम के नाम से जीवन बीमा कराए और सौतेली मां और पिता को नॉमिनी बनाया था। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनारी थाना क्षेत्र के धनारी स्टेशन निवासी वेदप्रकाश, कमल सिंह, गांव मीना की मढ़ैया निवासी निर्देश कुमार, गांव बायभूड़ निवासी प्रेमशंकर, गांव भागनगर निवासी ओमप्रकाश, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी निवासी सुनील कुमार और कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पैगा रफातपुर निवासी उदयभान सिंह शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में शामिल ओमप्रकाश ने अपने एक रिश्तेदार की चार पॉलिसी कराई थीं, उसकी हत्या की योजना थी । उससे पहले ही गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

गिरोह के सदस्य के जीजा की हत्या की भी थी साजिश

बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह के सदस्यों ने कई चौंकाने वाले खुलासे पुलिस के सामने किए हैं। इस गिरोह में शामिल ओमप्रकाश के जीजा रमेश की भी हत्या अगले महीने की जानी थी। उनकी गिरोह के द्वारा चार पॉलिसी करा दी गई थीं। इस खुलासे के बाद पुलिस भी सन्न रह गईl

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बर्बरता पूर्वक यह हत्या को अंजाम देते थे और हत्या को हादसा बनाकर बीमा क्लेम हड़प रहे थे। अगले महीने में भी एक और हत्या करने की साजिश रच दी गई थी। रमेश के नाम से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आदित्य बिरला, एसबीआई, नीवा बूपा कंपनियों की जीवन बीमा पॉलिसी करा दी थीं।

अगले महीने हत्या करने के बाद हादसा बताने की साजिश भी तैयार कर ली थी। इसी तरह अमन और सलीम की हत्या को हादसा बताकर क्लेम की धनराशि हड़प चुके हैं। एएसपी ने बताया कि यह गिरोह ऐसे लोगों को निशाना बनाता है जिनकी उम्र कम हो और उनके परिवार में उनकी देखरेख करने वाला न हो। कम उम्र होने के चलते प्रीमियम कम भरना पड़ता है और जिसके परिवार में देखभाल नहीं होती उन्हें आसानी से अपने जाल में फंसाकर नॉमिनी बनाकर धनराशि हड़प ली जाती है।

सलीम को पहले चलती कार से फेंका, फिर गाड़ी से कुचला

एएसपी ने बताया कि इस गिरोह ने जो हत्या करने का तरीका बताया है वह बेहद ही बर्बर बताया है। आरोपियों ने बताया कि सलीम धनारी निवासी बाबू के साथ शादियों में जाने वाली रंगशाला में काम करता था। उसके परिवार में कोई नहीं था। पहले उसकी पॉलिसी कराई थीं और इसके बाद अमरोहा थाना क्षेत्र में ले जाकर चलती कार से फेंक दिया था।

सलीम की सांसें चलती देख हथौड़े से सिर पर हमला किया। इसके बाद वैगनआर कार से कुचल दिया था। हादसे में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। किसान दुर्घटना बीमा समेत सभी 78 लाख रुपये की पॉलिसी का क्लेम मिल गया था। एक पॉलिसी 15 लाख रुपये की बाकी है। उसका भी कुछ समय में क्लेम मिलने वाला था। सलीम की हत्या का राज दफन हो गया था इसलिए अमन को निशाना बनाया था। इसके बाद तीसरी हत्या करने की भी साजिश थी।

2.70 करोड़ की यह पॉलिसी कराई थीं अमन के नाम

एचडीएफसी इरगो पॉलिसी : एक करोड़ रुपये

आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस : 50 लाख रुपये

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड : 30 लाख रुपये

टाटा एआईजी : 25 लाख रुपये

नीवा बूपा : 30 लाख रुपये

एसबीआई जनरल कंपनी : 20 लाख रुपये

स्टार हेल्थ : 15 लाख रुपये

दो दिव्यांगों की भी हत्या कर हादसा दिखाया, एक दिव्यांग का हत्यारा सगा भाई निकला था

31 जुलाई को बदायूं जिले के थाना बिसौली अंतर्गत गांव दिलवारी निवासी दरियाब (38) की गाड़ी से कुचलकर व हथौड़े से पीटकर हत्या की थी। दरियाब भी दिव्यांग थे और सड़क हादसा चंदौसी के आटा-पतरौआ मार्ग दिखाया गया था। पुलिस ने इस हत्या के मामले में भी 29 दिसंबर 2024 को कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। चंदौसी और बहजोई पुलिस ने दोबारा से जांच की तो हत्या का मामला निकला था। 50 लाख रुपये से ज्यादा की अलग-अलग कंपनी में पॉलिसी कराई गई थीं।

इसी तरह दूसरा मामला बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर अंतर्गत मोहल्ला बमनपुरी निवासी दिव्यांग संजय का सामने आया था। इसमें दिव्यांग के छोटे भाई नवीन ने 20 जून 2024 को चलते ई-रिक्शा से भाई को फेंक दिया था। बाद में सड़क पर सिर पटक कर हत्या कर दी थी। हत्या को हादसा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 95 लाख रुपये के बीमा क्लेम हड़पने के लिए यह वारदात अंजाम दी थी।

यह गिरोह तीसरी हत्या करने वाला था। इससे पहले ही इस गिरोह का राजफाश हो गया है। आगे भी हमारी छानबीन जारी है। क्लेम हड़पने के लिए चार हत्या करने के मामले अभी तक जिले में सामने आ चुके हैं। इसलिए बीमा क्लेम के मामलों की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।

टीम जनता और जनादेश

 

 

 


Janta Aur Janadesh

जनता और जनादेश

जनता और जनादेश समाचार पत्र वेब पोर्टल एवं वेबसाइट विश्वसनीय खबरों का एक ऐसा निष्पक्ष प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से जनता और जनादेश ग्रुप इसके संपादक फसी उर रहमान बैग द्वारा हमेशा निष्पक्षता से खबरों के प्रकाशन में अपनी एक हम किरदार अदा करके इस देश को पत्रकारिता की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है l

Related Articles

Back to top button